Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

उत्तर प्रदेश रोडवेज में 10 नवंबर से विशेष भर्ती मेला

sv news


प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम  ने चालक कमी को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। निगम 10 नवंबर से विशेष भर्ती मेला आयोजित कर रहा है, जिसमें लगभग 250 संविदा चालकों को भर्ती किया जाएगा। इस भर्ती की खासियत यह है कि आवेदन से लेकर ड्राइविंग टेस्ट तक की पूरी प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी होगी।

भर्ती मेले का आयोजन प्रयागराज, प्रतापगढ़, मीरजापुर सहित कुल 13 स्थानों पर किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को सीधा रोजगार उपलब्ध कराना है। इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पहले से ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वे सीधे भर्ती स्थल पर जाकर फॉर्म भरेंगे, दस्तावेजों की जांच कराएंगे और उसी दिन ड्राइविंग टेस्ट देंगे।

क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि यह पहल ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर देने और रोडवेज सेवाओं को मजबूत करने के लिए की जा रही है। योग्य चालक चयनित होने के बाद अगले चरण और प्रशिक्षण के लिए कानपुर भेजे जाएंगे।

कब और कहां लगेगा भर्ती मेला?

10 नवंबर जारी बस स्टेशन

11 नवंबर मेजा रोड (बद्री प्रसाद तिवारी इंटर कॉलेज), सराय अकिल बस स्टेशन, कुंडा बस स्टेशन

12 नवंबर मंझनपुर डिपो कार्यशाला, झूंसी कार्यशाला, लालगंज बस स्टेशन

13 नवंबररू फूलपुर ब्लॉक कार्यालय के बगल, पट्टी बस स्टेशन

14 नवंबर बादशाहपुर डिपो कार्यशाला, प्रतापगढ़ डिपो कार्यशाला, मड़िहान बस स्टेशन

15 नवंबर मीरजापुर डिपो कार्यशाला

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सुबह जल्दी पहुंचें ताकि जांच और टेस्ट की प्रक्रिया में देरी न हो।

योग्यता और जरूरी दस्तावेज

इस भर्ती में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है। साथ ही उम्मीदवार के पास दो साल पुराना भारी वाहन चालक लाइसेंस होना चाहिए।

आयु सीमा 23 वर्ष 6 माह से 58 वर्ष तक

आवश्यक दस्तावेज

मूल लाइसेंस व उसकी फोटोकॉपी

आयु प्रमाणपत्र

शैक्षिक प्रमाणपत्र

जाति प्रमाणपत्र (छह माह से पुराना न हो)

इन दस्तावेजों के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

स्थायी नौकरी की दिशा में पहला कदम

यह नियुक्ति संविदा चालक के रूप में होगी, लेकिन रोडवेज में नियमित नौकरी का रास्ता खोलती है। सफल चालक ट्रेनिंग और कार्य अनुभव के आधार पर आगे स्थायी पदों तक पहुंच सकते हैं। संविदा चालकों को आकर्षक वेतनमान और नियमित भत्ते भी मिलते हैं।

महिला चालक के लिए हैं अवसर

रोडवेज प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि महिला चालक भी इस भर्ती में भाग ले सकती हैं, बशर्ते वे सभी योग्यता मानकों को पूरा करती हों। इससे रोडवेज में विविधता बढ़ेगी और सेवाएं और अधिक सशक्त होंगी।

ग्रामीण युवाओं के लिए बड़ा अवसर

इस भर्ती मेले को प्रयागराज और आसपास के जिलों के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर माना जा रहा है। पहले जहां रोडवेज भर्ती की प्रक्रिया लंबी और जटिल होती थी, वहीं अब यह एक दिन में पूरी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे इस मेले से युवाओं को अपने घर के पास ही नौकरी का मौका मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad