नई दिल्ली। आईसीसी ने अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत सात फरवरी से होगी। भारतीय टीम भी अपना पहला मैच इसी दिन खेलेगी जो अमेरिका के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे।
कुल आठ स्टेडियमों में ये मैच होने है जिसमें भारत के पांच और श्रीलंका के तीन स्टेडियम शामिल हैं। भारत अपना खिताब बचाने उतरेगा। उसने पिछले साल साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताब जीता था। टीम इंडिया अगर इस बात खिताब जीत लेती है तो फिर खिताब बचाने वाली पहली टीम बनने के साथ-साथ खिताब जीतने वाली पहली मेजबान टीम बन जाएगी।
शेड्यूल में सुपर-8 फेज के लिए एक्स 1, एक्स 2 वाय 1, वाय 2 जैसे नामों का प्रयोग किया गया है। 25 जुलाई 2025 तक की आईसीसी रैंकिंग के आधार पर मौजूदा चौंपियन इंडिया (ग्1), इंग्लैंड (ल्1), ऑस्ट्रेलिया (ग्2), न्यूजीलैंड (ल्2), वेस्टइंडीज (ग्3), पाकिस्तान (ल्3), साउथ अफ़्रीका (ग्4) और श्रीलंका (ल्4) को सुपर 8 स्टेज के लिए सीडिंग दी गई है। अगर इन आठ टीमों में से कोई भी सुपर 8 के लिए क्वालिफ़ाई नहीं करती है, तो उनके ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली टीमें उनकी जगह लेंगी।