मेजा, प्रयागराज (श्रीकांत यादव)। मेजा क्षेत्र के लूतर-भंईया मार्ग पर स्थित एनटीपीसी रेलवे पुलिया की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। तिगजा-खौर गांव के बीच बनी इस पुलिया में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें मामूली बारिश में भी पानी भर जाता है।
सड़क से गिट्टियां बाहर निकल आई हैं और गड्ढों में पत्थर पड़े हुए हैं। इस कारण राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षतिग्रस्त सड़क और जलभराव के कारण आए दिन बाइक सवार और साइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय राहगीरों जैसे नंदलाल, शिव बहादुर और उमेश कुमार ने बताया कि हल्की बारिश में भी पुलिया के गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है।
