मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज कमिश्नरेट की पुलिस मेजा क्षेत्र के कोहड़ार स्थित मेजा एनटीपीसी गेट पर 27 नवंबर को प्रस्तावित कांग्रेस नेता नमस्ते यादव के धरना प्रदर्शन को लेकर सक्रिय हो गई है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति के होने वाले इस प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
बुधवार को देर शाम डीसीपी विवेक चन्द्र यादव ने सूरज वार्ता से बताया कि प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस धरना प्रदर्शन के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता नमस्ते यादव का कहना है कि यह धरना प्रदर्शन किसानों, नौजवानों और बेरोजगारों के हितों को लेकर किया जा रहा है। उनकी प्रमुख मांगों में मेजा एनटीपीसी द्वारा युवाओं को रोजगार देना और किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करना शामिल है।
नमस्ते यादव ने कहा कि यह प्रदर्शन लोकतांत्रिक, संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। पुलिस की सक्रियता के बावजूद, प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं।
