Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

सब्जियों के दाम में दोगुना उछालः बारिश से सप्लाई घटी-दाम बढ़े

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बिन मौसम बरसात ने सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं। बारिश के कारण सब्जियों की फसलें खराब हो गई हैं। बाजार में सप्लाई कम होने से खुदरा कीमतों में 2 से 3 गुना उछाल आया है। 15 दिन पहले नया आलू 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था जो अब दाम 60 रुपए प्रति किलो हो गया है। टमाटर पहले जहां 35 रुपए किलो था, वहीं आज उसका दाम 60 रुपए किलो है।

भिंडी, मिर्च, परवल, मूली, बैगन, लहसुन और अदरक आदि में औसतन 15 से 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। इससे रसोई का बजट प्रभावित हो गया है। दैनिक भास्कर ने शहर की प्रमुख सब्जी मंडियों का दौरा कर सब्जियों की आवक और भाव की स्थिति जानी। 

प्रयागराज सब्जी मंडी के व्यापारी ने बताया- बरसात से खेतों में सब्जी सड़ गई। सब्जियों में जो नए फूल निकलते हैं। वह भी बारिश से मर जाते हैं। जिसकी वजह से सब्जी की पैदावार घट जाती है। बाजार में सप्लाई कम होने से भाव भी बढ़ जाते हैं।

व्यापारी ने बताया कि मुख्य रूप से लौकी, कद्दू, गोभी, पालक और आलू को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। मंडी में हर सब्जी औसतन 15 रूपये प्रति किलो महंगी हुई है। फुटकर दुकान में ठेले वाले औसतन 20 रूपये प्रति किलो महंगा बेचेंगे।

सब्जी विक्रेता ने बताया कि मुख्य रूप से लौकी, कद्दू, गोभी, पालक और आलू को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सब्जी बेचने वाले नसीम ने कहा- जब भी बेमौसम बारिश होती है। सब्जियों के लिए सबसे ज्यादा घातक होता है। इस समय आलू, टमाटर और लहसुन पर सबसे ज्यादा महंगाई की मार है।

दाम बढ़ने से ग्राहक बहस कर रहे हैं

सब्जी के फुटकर व्यापारी आजाद ने कहा- सब्जी काफी महंगी हो गई है। नया आलू जो 15 दिन पहले रूपये 30 में बिक रहा था। आज 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। अचानक से दाम बढ़ाने के बाद ग्राहक भी बहस करता है और सब्जी कम खरीदता है। किसानों को सरकार का भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad