Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमुनापार में विहिप-बजरंग दल ने किया रक्तदान, हुतात्मा दिवस पर 11 यूनिट रक्त एकत्रित

sv news

 प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार के शंकरगढ़ में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने हुतात्मा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 2 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 11 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

यह रक्तदान महाअभियान हुतात्मा दिवस (30 अक्टूबर - 2 नवंबर 1990) के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। यह दिवस अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के दौरान मुलायम सिंह यादव सरकार द्वारा निहत्थे रामभक्तों पर चलाई गई गोलीबारी में बलिदान हुए स्वयंसेवकों की स्मृति में मनाया जाता है। बजरंग दल श्न भूले हैं न भूलेंगेश् के संकल्प के साथ प्रत्येक वर्ष देश भर में ऐसे रक्तदान कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिसका उद्देश्य श्रक्त की कमी से किसी के प्राण न जाएंश् है।

शंकरगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम पांडेय ने किया। इस अवसर पर यमुनापार जिला अध्यक्ष नित्यानंद उपाध्याय, जिला मंत्री रवि, जिला सह मंत्री मनोज, मंदिर अर्चक पुरोहित सुजीत, जिला सह संयोजक मनीष, बजरंग दल बोलो उपासना प्रमुख अंशु, जिला मिलन केंद्र प्रमुख विनय, जिला गौ रक्षा प्रमुख आदर्श, जिला सुरक्षा प्रमुख दिनेश शुक्ला, प्रचार प्रसार प्रमुख राम सिंह, नारीबारी प्रखंड संयोजक सौरभ केसरी, शंकरगढ़ प्रखंड संयोजक शिवांशु शुक्ला, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद, नारीबारी प्रखंड अध्यक्ष बालाजी, जसरा प्रखंड संयोजक प्रमोद सोनकर, युवा बजरंगी विजय लाल प्रधान और दिवाकर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad