मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। यह मशीन ट्रिपल पी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत स्थापित की गई है। इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को 24 घंटे सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि इससे हेड इंजरी और सिर से संबंधित गंभीर बीमारियों की जांच अब अधिक आसान और त्वरित हो सकेगी। समय पर बीमारी का पता लगने से प्रभावी इलाज संभव होगा।
इसके साथ ही, इमरजेंसी सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से एक दूसरी सीटी स्कैन मशीन का भी उद्घाटन किया गया। यह आकस्मिक स्थिति में मरीजों को तत्काल जांच उपलब्ध कराने में सहायक होगी।
इस अवसर पर मंडलीय अस्पताल के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह, विधायक रिंकी कोल, जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक जगदीश सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
