प्रयागराज (राजेश सिंह)। अयोध्या से प्रयागराज आ रही मालगाड़ी का एक वैगन मंगलवार की रात पटरी से उतर गया। इस दौरान वैगन की कपलिंग भी टूट गई। मंगलवार देर रात 2.20 बजे के आसपास हुए इस हादसे से वहां हड़कंप मच गया। इस वजह से प्रयाग जंक्शन और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया। गंगा गोमती समेत कई ट्रेनें घंटों लेट हो गईं।बताया जा अयोध्या से चली मालगाड़ी फाफामऊ रुकते हुए रात 2.20 बजे के आसपास प्रयाग स्टेशन के पास रुक गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरते ही लोको पॉयलट घनश्याम ने इसकी सूचना लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे के तमाम स्थानीय अफसर मौके पर पहुंचने शुरू हो गए। सुबह डीआरएम लखनऊ सुनील कुमार वर्मा एवं अन्य अफसर भी प्रयाग पहुंच गए। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से ट्रैक को खाली कराया गया। इसके बाद ही सुबह ट्रेनों का संचालन बहाल हो सका। इस वजह से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से सुबह 5.40 की जगह 10.28 बजे रवाना की जा सकी। दोपहर 3.30 बजे गंगा गोमती लखनऊ पहुंच सकी। वहीं प्रयागराज संगम से बस्ती जाने वाली मनवार संगम एक्सप्रेस 6.17 घंटे की देरी से सुबह 11.07 बजे रवाना की जा सकी। बरेली से प्रयागराज संगम आने वाली बरेली एक्सप्रेस फाफामऊ में ही रोक ली गई। फाफामऊ से प्रयागराज संगम के बीच यह ट्रेन निरस्त रही। चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस भी बुधवार को दोपहर दो बजे की जगह तीन बजे रवाना हुई। उधर प्रयागराज संगम–अयोध्या कैंट ट्रेन भी पांच घंटे से अधिक प्रभावित रही और 6:35 की जगह 11:52 बजे रवाना हुई। वहीं लखनऊ मंडल के डीआरएम सुबह सात बजे ही प्रयाग स्टेशन पहुंच गए। सुबह 11 बजे तक वह प्रयाग में ही रहे। उन्होंने हादसे की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है।
