प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में नैनी न्यू ब्रिज से आज दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति ने छलांग लगा दी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसके बाद उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। व्यक्ति की पहचान राशिद खुल्दाबाद के रूप में हुई।
प्रयागराज के नैनी ब्रिज पर अचानक राशिद पुल पर पहुंचे। जब तक कोई समझ पता उन्होंने छलांग लगा दी। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी। वहां मौके पर तैनात जल पुलिस के जवान विशाल यादव और मोहन यादव ने मौके पर मोटर बोट से पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए बीच धारा के बीच से बचाकर बाहर निकाला।
जवानों ने उसे बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया और उसके परिवार को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही दलनायक मिथिलेश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए जल पुलिस प्रभारी और थाना कीडगंज को अवगत कराया। जवानों की इस बहादुरी और तेजी से की गई मदद की वहां मौजूद लोगों ने जमकर प्रशंसा की। लोगों ने कहा- पुलिस ने बहुत जल्दी मदद की, नहीं तो जान जा सकती थी।
