Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज की बेटी ने लेबनान में जीता गोल्ड मेडल



प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज की बेटी खुशबू निषाद ने लेबनान में आयोजित आईएमएमएएफ एशिया एमएमए चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत का इतिहास रच दिया प्रयागराज के करेला बाद की रहने वाली खुशबू ने चौंपियनशिप के फाइनल में संघर्ष करते हुए शानदार पंच से गोल्ड मेडल अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया।

लेबनान से खुशबू के गोल्ड मेडल जीतने की खबर मिलते ही उनके प्रयागराज स्थित घर में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिवार और रिश्तेदारों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। खुशबू निषाद, प्रयागराज के पूर्व पार्षद नंदा निषाद की बेटी हैं, और उनकी यह उपलब्धि परिवार के साथ-साथ पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण बन गई है।

कंधे पर तिरंगा रख किया देश को नमन

गोल्ड मेडल जीतने के बाद खुशबु ने शान से तिरंगा कंधे पर रख राष्टगान के दौरान देश को सल्ल्यूट किया यह दृश्य बेहद प्रयागराज की जनता के लिए बेहद भावुक कर देने वाला पल था। खुशबू 13 तारीख को भारत लौट रही हैं, जहां उनके स्वागत की भव्य तैयारियां चल रही हैं। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि डड। जैसे कठिन खेल में स्वर्ण जीतना न सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह साबित करता है कि भारत इस खेल में तेजी से उभर रहा है।

मार्शल आर्ट की दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए खुशबू ने साबित कर दिया कि प्रतिभा और दृढ़ संकल्प हो तो बड़ा मंच कभी दूर नहीं रहता। प्रयागराज की इस बेटी ने अपने दमखम से पूरे देश का मान बढ़ाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad