कौशाम्बी (राजेश सिंह)। ओवरलोड वाहन की जांच करने के दौरान एक ट्रक ने खनन निरीक्षक को कुचलने का प्रयास किया। हादसे में निरीक्षक और उनके स्टाफ के लोग बाल-बाल बच गए जबकि सरकारी वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके कोखराज टोल प्लाजा के पास चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
खनन निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह रविवार सुबह टीम के साथ कोखराज क्षेत्र में ओवरलोड गिट्टी-बालू लदे वाहनों की चेकिंग करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने एक बालू लदे 16 चक्का ट्रक को रुकने का इशारा किया। इस पर चालक ने स्पीड और बढ़ा दी। खनन निरीक्षक ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि परसरा और रोही पुल के मध्य ट्रक चालक ने उनकी सरकारी गाड़ी में हत्या के इरादे से जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद भागने लगा।
खनन निरीक्षक ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने फोर्स के साथ घेराबंदी कर आरोपी ट्रक चालक सूरज कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी बरीबोझ थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज को टोल प्लाजा के पास से पकड़ लिया। इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि पूछताछ में चालक ने हत्या के इरादे से खनन निरीक्षक की सरकारी गाड़ी में टक्कर मारने का जुर्म स्वीकार किया है। मामले में हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है।
