15 दिन पहले पत्नी ने दिया था बेटे को जन्म
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र के उसरही गांव में सोमवार सुबह 8.30 बजे घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोरांव थाना क्षेत्र के उसरही गांव निवासी आशीष सरोज (25) पुत्र रामबाबू मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालता था। माता और पिता का देहांत करीब दस साल पहले ही हो चुका था। आशीष की पत्नी नेहा देवी गर्भवती होने के कारण करीब तीन माह से अपने मायके जगदीशपुर थाना नवाबगंज में रह रही थी। आशीष अपने घर उसरही में रहता था। उसकी पत्नी को ऑपरेशन से करीब पंद्रह दिन पहले एक लड़का भी पैदा हुआ, जिसका नाम अयांश रखा गया। आशीष रविवार को अपनी दादी से बेटे के लिए ठंड का कपड़ा खरीदने के लिए 1100 लेकर ससुराल गया तथा सोमवार सुबह करीब आठ बजे वापस अपने घर आया। किसी बात को लेकर पत्नी से फोन पर गाली-गलौज किया। उसके बाद सुबह करीब 8:30 बजे अपने कमरे में पहुंचा अंदर से दरवाजा की सिकड़ी बंद करके बेड के ऊपर प्लास्टिक की कुर्सी रखकर साल और मफलर दोनों को जोड़कर गले में फंदा लगाकर पंखे से झूल गया। कुछ देर बाद उसका छोटा भाई सतीश कुमार घर पहुंचा और अंदर से दरवाजा बंद देखकर परेशान हो गया। काफी देर तक आवाज लगाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तब बगल स्थित खिड़की से झांका तो उसका भाई फांसी पर लटकता दिखाई दिया। शोरगुल करने पर ग्रामीण पहुंचे और दरवाजा तोड़कर गले से फंदा खोलकर बगल स्थित एक निजी हॉस्पिटल मे जब तक लेकर जाते रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। घटना स्थल पर सोरांव पुलिस पहुंची मृतक के छोटे भाई सतीश कुमार की तहरीर पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी नेहा संग परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
