विवाद का कारणर: आरोप है कि इन युवकों ने एक वीडियो बनाया है जिसमें यादव समाज के खिलाफ अत्यंत अभद्र भाषा और मां-बहन की गालियों का प्रयोग किया गया है। सोशल मीडिया पर प्रसारः इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में जातीय नफरत फैलने और शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका जताई जा रही है। पत्र में उल्लेख है कि इस वीडियो के कारण संपूर्ण यादव समुदाय क्षुब्ध और आक्रोशित है। अधिवक्ता बलराम यादव ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तत्काल रिपोर्ट (थ्प्त्) दर्ज की जाए और दोषियों के विरुद्ध न्यायसंगत कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
सोशल मीडिया पर जातिवादी टिप्पणियों को लेकर वकील ने शिकायत दर्ज कराई
मंगलवार, दिसंबर 23, 2025
0
Tags
