Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

कौंधियारा थाने में भैंस-गाय-बछड़ों का प्रदर्शन, बना चर्चा

sv news

पुलिस ने पूछताछ की तो परिवार के लोग मावेशी लेकर पहुंचे, मचा हंगामा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के यमुनानगर में नाली का मामूली विवाद किसी फिल्मी विरोध प्रदर्शन का रूप ले गया। पुलिस की सख्ती, नोटिस और पूछताछ के बाद थाने में भैंस, गाय औ बछड़ों की बारात ही लग गई। पीड़ित किसान थाने में अपने मावेशियों को लेकर पहुंच गया। लाइन से गाय, भैंस और बछड़े देख पुलिसवालों के होश उड़ गए। जो पुलिसकर्मी किसान को धमकी दे रहे थे वह भी दूर हो गए। थाना प्रभारी तक मिन्नत करने लगे कि इन्हें ले जाओ। काफी देर हंगामा चला। थाने से जानवर हटे तो गेट पर बांध दिए गए। इसके बार चारा परोसा जाने लगा। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मामला प्रयागराज के कौंधियारा थाना के खपटिया गांव का है। मामूली नाली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरा थाना तमाशाघर बन गया। पड़ोसी पंकज कुमार और रामसूरत के बीच नाली और रास्ते को लेकर बहस हुई। इसके बाद थाने तक शिकायत पहुंची। पंचायत में तय न हुआ तो पुलिस ने पूछछात के लिए बुला लिया।

इसके के बाद रामसूरत पुत्र, उसकी पत्नी संगीता, और बेटी पूजा थाने का चक्कर लगाने लगी। रामसूरत अपनी भैंस, गाय लेकर थाने पहुंच गया। पूरा थाना दंग रह गया। मामला मंगलवार शाम का है। “परिवार के लोग मावेशियों के साथ थाने में प्रवेश करने लगे तो हंगामा हो गया।

थाने में अचानक भैंस को देखकर कुछ पुलिसकर्मी कुर्सियां पीछे घसीटते हुए खड़े हो गए। रामसूरत ने आते ही ऐलान कियाकृ“जब हम सब पर गलत तरीके से मुकदमा किया है, तो अब जानवरों समेत यहीं थाने में रहेंगे। सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस की है!”

थाना परिसर में ऐसी घोषणा पहली बार सुनने को मिली। आधे घंटे तक जोरदार हंगामा चलता रहा। यह नज़ारा देखने के लिए बाहर लोग इकट्ठे हो गएकृकिसी ने मोबाइल निकाल लिया, कोई हँसते-हँसते पेट पकड़ने लगा।

थाना प्रभारी को गुस्सा भी आया और हँसी भी। उन्होंने झुंझलाहट में कहाकृ“अब बस यही बाकी था कि थाने में चारा-पानी भी हम ही डलवाएँ!” और रामसूरत को आदेश दिया कि जानवरों को बाहर ले जाए।

रामसूरत भी कहाँ मानने वाले थे। थाने से बाहर निकलते ही जानवरों को खंभे से बांधकर चारा-पानी देना शुरू कर दिया। राहगीर यह अनोखा नज़ारा देखकर मजाक करने लगेकृ“ये थाने में आया है या डेयरी खोलने?”

इस बीच मामला बिगड़ता देखकर हल्का दरोगा रामसूरत को फिर से अंदर बुलाता है और विवादित जगह चलने की बात करता है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचती है और नाली व रास्ते का निरीक्षण करती है। असल में शिकायत पंकज कुमार की तरफ से की गई थी। गांव में यह पूरा घटनाक्रम अब चर्चा का विषय है। लोग कह रहे हैं-“नाली का झगड़ा था, लेकिन थाने में जो शो हुआ, वह किसी टीवी कॉमेडी से कम नहीं!”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad