Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

गंगा गुरूकुलम स्पोर्ट्स फिस्टा में बच्चों ने बिखेरा हुनर

sv news

नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों का रंगारंग आयोजन

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के फाफामऊ स्थित गंगा गुरूकुलम विद्यालय में 13 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स फिस्टा-2025 का आयोजन किया गया। विवेकानंद प्रेक्षागृह में हुए इस कार्यक्रम में खेलकूद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के. राशि बडालिया थीं। इस अवसर पर महर्षि पतंजलि विद्यालय समूह के सचिव डॉ. कृष्णा गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता, डायरेक्टर रेखा बैद, यशोवर्धन, विद्यालय की प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव और गंगागुरूकुलम प्ले स्कूल की हेड मिस्ट्रेस विभा श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना और पुष्पांजलि से हुआ। प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

बच्चों ने कई प्रस्तुतियां दीं। प्रेप, कक्षा एक और दो के बच्चों ने विष्णु स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा एक के बच्चों ने श्हैप्पी फीट परेडश् और नर्सरी के बच्चों ने श्पॉम-पॉम परेडश् का प्रदर्शन किया।

केजी के छात्रों ने फ्यूजन ऑफ द फील्ड के माध्यम से क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल का प्रदर्शन किया। शिव तांडव स्तोत्र पर योग प्रस्तुति ने श्योग से निरोगश् का संदेश दिया। कक्षा दो के बच्चों ने जुम्बा डांस और अन्य नृत्य प्रस्तुतियां दीं।

डायरेक्टर रेखा बैद ने खेलकूद को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के समापन पर विजयी छात्रों और बाल गुरूकुलम के बच्चों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के. राशि बडालिया ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षकों तथा अभिभावकों के सहयोग की सराहना की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad