प्रवीण कुमार ने न्यू मनौरी-न्यू दुर्गावती खंड का निरीक्षण किया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला 2026 के मद्देनजर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने रेल संचालन को सुव्यवस्थित करने और सुरक्षा मानकों को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के न्यू मनौरीदृन्यू दुर्गावती खंड का व्यापक निरीक्षण किया।
यह निरीक्षण रेल कार के माध्यम से श्विंडो ट्रेलिंगश् पद्धति से किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी माघ मेले के दौरान बढ़ने वाले रेल दबाव और घने कोहरे जैसी चुनौतियों के बीच सुरक्षित तथा कुशल रेल संचालन सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान डीएफसीसीआईएल कॉर्पाेरेट कार्यालय, प्रयागराज और डीडीयू इकाई के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
माघ मेला देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं, जिससे रेल नेटवर्क पर भारी दबाव पड़ता है। प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने फ्रेट ट्रेन परिचालन और मेला अवधि में यात्रियों की सुविधा के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए सख्त प्रोटोकॉल अपनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप घने कोहरे की परिस्थितियों में संचालन सुरक्षा, स्टाफ की सजगता और स्टेशन संचार को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। टीम ने पुलों, ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और रखरखाव कार्यों का मूल्यांकन किया व संभावित कमजोरियों की समीक्षा की।
एमडी ने मौजूदा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोहरे से संबंधित जोखिमों को कम करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस क्रम में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के अधिकारियों, जिनमें डीआरएम प्रयागराज भी शामिल थे, के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई ताकि मेला अवधि में निर्बाध सहयोग और सहायता सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण के दौरान फ्रेट ट्रेन संचालन को अधिक कुशल और सुरक्षित बनाने के लिए श्कवचश् प्रणाली के कार्यान्वयन की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। इसके लिए कवच प्रोजेक्ट से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ एक प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें भविष्य के क्रियान्वयन रोडमैप पर विचार-विमर्श हुआ।
निरीक्षण में प्रबंध निदेशक के साथ संदेश श्रीवास्तव (ईडी/प्रोजेक्ट्स), एएस तोमर (जीजीएम/एस-टी), अखिलेश श्रीवास्तव (जीएम/इलेक्ट्रिकल), एबी सरन (सीजीएम/प्रयागराज), अतुल कुमार (सीजीएम/डीडीयू), आशीष मिश्रा (जीएम/सिक्योरिटी) और शशिकांत द्विवेदी (जीएम/इलेक्ट्रिकल) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
