Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

किसानों की मांग पर प्रयागराज में धान खरीद के 7 केंद्र और बढ़ाए गए, कल से शुरू होगी तौल

sv news

प्रयागराज(राजेश सिंह)। किसानों की मांग पर जिले में धान खरीद के सात केंद्र और बढ़ा दिए गए हैं। इससे अब कुल धान खरीद केंद्रों की संख्या 161 से बढ़कर 168 हो गई है। शंकरगढ़, चाका और मऊआइमा में दो-दो केंद्र खोले गए हैं। वहीं एक केंद्र शृंगवेरपुर धाम में खोला गया है। इन नए केंद्रों में सोमवार से तौल शुरू होगी।

किसानों को अपनी उपज बेचने में परेशानी हो रही थी

च्ंककल च्नतबींेपदह ब्मदजमत जनपद में धान की खरीद के लिए पहले 161 केंद्र खोले गए थे, लेकिन इनसे काम नहीं चल रहा था। कई इलाकों में किसानों को अपनी उपज बेचने में परेशानी हो रही थी। किसान संगठनों की ओर से लगातार यह मुद्दे उठाए जा रहे थे। इसी को देखते हुए शंकरगढ़ के पटेल नगर, चाका, मऊआइमा के डिलहिया में दो-दो धान खरीद केंद्र नए खोले गए हैं। जबकि, एक नया केंद्र श्रृंगवेरपुर धाम में भी खोला गया है।

इन स्थानों पर एक भी केंद्र नहीं खुला था

च्ंककल च्नतबींेपदह ब्मदजमत इस पूरे ब्लाक में पहले एक भी केंद्र नहीं था। नए खोले गए इन सात केंद्रों में से छह खाद्य विभाग के हैं तो एक पीसीएफ का है। डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र सगरवाल ने बताया कि इन केंद्रों में सोमवार से धान खरीद शुरू होगी। इससे किसानों को सहूलियत मिलेगी।

अब तक खरीदा गया 92 हजार एमटी धान

जिले में 2.73 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जाना है। एक नवंबर से खरीद शुरू हुई थी। 161 धान खरीद केंद्रों में लगभग 14 हजार किसानों से 92 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad