Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति में हेरफेर, कन्वर्जन कॉस्ट के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग

SV News

बीजपुर, सोनभद्र (विजय कुमार सोनी)। म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत जरहा न्याय पंचायत के अधिकांश परिषदीय बिद्यालयों में छात्रों के नामांकन के सापेक्ष प्रतिदिन कम उपस्थिति के बावजूद बच्चों की हाजिरी संख्या बढ़ा कर कन्वर्जन काष्ट की धनराशि में लूट मची हुई है।पहला मामला रजमिलान गाँव के बिछियारी प्राथमिक विद्यालय का आया जहाँ एक महिला टीचर ने कुछ दिन पहले तीन बोरी गेंहू और दो बोरी चावल बिद्यालय से उठा कर अपने घर ले गयी लेकिन सोशल मीडिया के जमाने मे पोल खुलते ही हड़कम्प मच गया।मामला बढ़ता देख एक स्थानीय नेता ने बीच बचाव कर पंचायत के माध्यम से मामला किसी तरह दबा दिया जब कि यह मामला पुलिस स्टेशन तक पहुँचा था।

SV News

इसी तरह का मामला महुली गाँव के जलजलिया प्राथमिक बिद्यालय पर आया है यहां ग्राम प्रधान और गुरु जी के खेल पर एक शिक्षामित्र ने पानी फेर दिया यहाँ बिद्यालय में कुल 115 बच्चों का नामांकन है लेकिन उपस्थिति प्रतिदिन महज 50 से 60 बच्चों की होती है।बच्चों के उपस्थिति का यही हाल उच्च प्राथमिक विद्यालय जलजलिया में भी बताया गया।हर जगह बच्चों में बंटने वाला मध्यान भोजन और कन्वर्जन काष्ट के खेल में 85 से 90 प्रतिशत तक बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर मोटा रकम हड़पा जा रहा है।इसी तरह जरहा न्याय पंचायत के 20 से 25 किलो मीटर दूरी के अधिकांश परिषदीय बिद्यालयों की सामग्री चेतवा के सत्यनारायण इंटरप्राइजेज और राजेश इंटरप्राइजेज से खरीद की जाती है जब कि हर स्कूलों के आसपास तमाम दुकानें है बावजूद सेटिंग गेटिंग के जरिए बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है।विभागीय सूत्रों पर विश्वास करें तो बच्चों की असली उपस्थिति के बाद बढाई गयी हाजिरी के धन में कई गुरु जी लोग अपने घर का साबुन तेल काजू किसमिस अखरोट बादाम गद्दा रजाई बर्तन आदि सामग्री अपने घर ले जाते हैं और बिल बाउचर कन्वर्जन काष्ट में जोड़ लिया जाता है।आरोप है कि सेटिंग गेटिंग के इस खेल में प्रधानाध्यापक और निर्धारित फर्म तथा कुछ ग्राम प्रधान के गठजोड़ से एक ही फर्म से बर्तन तेल मशाला कुर्सी मेज चाक रंग पेंट दूध फल आदि सभी सामग्री के बिल बाउचर लगाए जाते हैं जो जाँच का विषय है।सम्भ्रांत लोगों सहित अधिकांश अभिभावकों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि बिद्यालयों में खर्च किए जा रहे कन्वर्जन काष्ट की जाँच अगर एसआईटी या सीबीआई से करा दी जाय तो कईयों की गर्दन फंस सकती है।एबीएसए म्योरपुर सुनील कुमार ने कहा शिकायत आयी है जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad