प्रयागराज (राजेश सिंह)। आकांक्षात्मक विकासखंड बहरिया और कोरांव की समीक्षा बैठक हेतु सुभाष चंद्रा, निदेशक, भारत सरकार मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय मत्स्य पालन विभाग एवं नीति आयोग भारत सरकार द्वारा नामित केंद्रीय प्रभारी अधिकारी प्रयागराज द्वारा विकास भवन स्थित गंगा सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह के साथ सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा की गई समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग एवं पोषण से संबंधित सूचकांक की समीक्षा की गई जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी में आधारभूत सुविधाओं और डॉक्टर के साथ-साथ सी एच ओ की तैनाती के संबंध में जानकारी ली गई जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खंड कोराव में 51 सी एच ओ के सापेक्ष मात्र 32 कार्यरत है।
पोषण से संबंधित सूचकांक सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के संबंध में आपस में समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को पोषाहार उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया शिक्षा विभाग में अपर प्राइमरी में ट्रांजिशन रेट में सुधार के भी निर्देश दिए गए।
विद्यालय में मानक के अनुसार लड़कियों हेतु शौचालय की उपलब्धता के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि मार्च 2026 तक इस सूचकांक में प्रगति कर ली जाएगी नमामि गंगे योजना अंतर्गत टैप वाटर की प्रगति धीमी होने पर मार्च 2026 तक कनेक्शन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।
भारत नेट के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाइव कनेक्शन की स्थिति पर बीएसएनएल विभाग लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करने हेतु कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए गए ।पीएम आवास योजना ग्रामीण की लगत में वृद्धि हेतु सुझाव दिया गया। सूचकांक से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि SWOT एनालिसिस तैयार कर कार्यवाही करें। जिन सूचकांकों की प्रगति अच्छी थी उसके लिए निदेशक द्वारा सरहना भी की।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी खंड विकास अधिकारी बहरिया एवं कोराव एवं सूचकांक से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
