Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पहली बार माघ मेले में रिवर एंबुलेंस दौड़ेंगी

sv news

प्रयागराज के संगम क्षेत्र में होगा चलता फिरता अस्पताल, हेल्थ वर्कर मौजूद रहेंगे

प्रयागराज (राजेश सिंह)। त्रिवेणी संगम पर आयोजित होने वाले 2026 के माघ मेले में पहली बार रिवर एंबुलेंस की उपलब्धता की होगी। दरअसल, इसी साल बीते महाकुंभ में रीवर एंबुलेंस की उपयोगिता साबित हुई थी। महाकुंभ के बाद का यह पहला माघ मेला हो रहा है इसलिए इसमें ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। यही कारण है कि तैयारियां भी उसी तर्ज पर की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बार 2 रिवर एंबुलेंस संगम क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगी। यह एक तरह पानी में चलता हुआ एक अस्पताल की तरह होगा। इसमें प्राथमिक उपचार के संसाधन उपलब्ध रहेंगी साथ ही हेल्थ वर्कर भी मौजूद रहेंगे।

स्नान के दौरान बीमार हुए तो पहुंचेगी एंबुलेंस

प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने बताया कि माघ मेले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी तेजी से चल रही है। स्नान के दौरान यदि कोई श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ जाती है तो तत्काल रिवर एंबुलेंस पहुंचेगी और मेले के नजदीकी अस्पताल में ले जाया जाएगा।

जरूरत हुई तो एसआरएन अस्पताल या अन्य अस्पताल ले जाया जा सकेगा। उन्होंने कहा, 20-20 बेड के 2 बड़े अस्थायी अस्पताल बनाए जाने हैं। इसके अलावा अन्य 12 स्वास्थ्य केंद्र होंगे जो 2-2 बेड के होंगे। उन्होंने बताया कि टेली मेडिसिन की भी सुविधा श्रद्धालुओं के लिए होगी। यदि माघ मेले में आने वाला कोई श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधित ज्यादा परेशानी हो जाती है तो डॉक्टर टेली मेडिसिन यानी ऑनलाइन बड़े अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से संपर्क कर सकते हैं।

मेला क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगी 50 एंबुलेंस

सीएमओ डॉ. एके तिवारी बताते हैं, इस बार माघ मेले में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई गई है। सभी 7 सेक्टरों में 50 एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा एक वेक्टर कंट्रोल यूनिट स्थापित किया जाएगा। 5 होमियोपैथिक व 5 आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनाए जाएंगे। तीन हजार सफाईकर्मी भी रहेंगे। इसके अलावा स्वच्छता के लिए विशेष तरह के रसायन व संसाधन भी लिए जाने हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad