Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मां-बेटे की संदिग्ध दशा में मिली लाश, अंदर से बंद था मकान का दरवाजा

SV News

कौशाम्बी (राजेश सिंह)। जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के बाराहवेली खालसा गांव में रविवार को मां-बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मां-बेटे की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सिराथू सहित फील्ड यूनिट की टीम मौके पहुंची और घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की। कड़ाधाम पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया।
कड़ा के बाराहवेली खालसा गांव निवासी विजय मिश्रा उर्फ मकरध्वज (51) पुत्र स्व. सियाराम मिश्रा अपनी मां मालती देवी उर्फ मौला देवी (75) पत्नी स्व. सियाराम के साथ गांव में रहता था। जबकि विजय का पुत्र रत्नेश अपनी मां अनीता मिश्रा के साथ अपने ननिहाल भरवारी गया था। नाना की तबियत ज्यादा खराब होने के चलते दोनो दो महीने से अक्सर भरवारी में ही रहते थे। रविवार की सुबह रत्नेश ने अपने पिता को फोन मिलाया तो फोन नहीं उठा।
जिस पर रत्नेश ने पास- पड़ोसियों को इस बात की सूचना दी। पड़ोसियों ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है और आवाज देने पर कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा तो उन्होंने रत्नेश को इस बात से अवगत कराया। कुछ देर बाद रत्नेश ने डायल 112 को मामले की सूचना दी और खुद भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस के साथ छत के रास्ते सीढ़ी के सहारे कमरे में जाकर देखा तो उसके पिता व उसकी दादी दोनों मृत अवस्था में अलग -अलग बिस्तर पर पड़े थे।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया दोनों के द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की आशंका जाहिर की। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सिराथू सत्येंद्र प्रसाद तिवारी सहित अन्य पुलिस बल व फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की गहराई से छानबीन की। मां-बेटे की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस की जांच व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। विजय मिश्रा तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई मूरतध्वज मिश्रा गांव में ही परिवार के साथ उनके बगल घर में रहते हैं। छोटे भाई अंगद ध्वज की 10 साल पहले मृत्यु हो गई थी। मां विजय मिश्रा के साथ ही रहती थी।
घटना की बाबत क्षेत्राधिकारी सिराथू सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि डायल-112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कड़ाधाम अन्तर्गत बारा हवेली खालसा में मां व पुत्र ने अत्महत्या कर ली गई है। सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों व परिजनों से पूछताछ कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad