प्रयागराज (राजेश सिंह)। अतरसुइया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि उक्त लोगों ने पहले दहेज के लिए प्रताड़ित किया और फिर चिट्ठी लिखकर तीन तलाक दे दिया। अतरसुइया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अतरसुइया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि अक्तूबर 2015 को अशफाक अहमद नाम के युवक से शादी हुई थी। दोनों की एक बेटी है। आरोप है कि शादी के बाद कम दहेज को लेकर पति समेत ससुराल वाले ताना मारते थे। कारोबार में रुपयों की कमी बताकर पांच लाख रुपये की मांग की गई। मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि अब बेटी की पढ़ाई व अन्य खर्च भी नहीं दिया जा रहा है। पति की दूसरी शादी कानपुर में तय कर दी गई है।
पुलिस से शिकायत करने पर परिवार परामर्श केंद्र में समझौता करवाया गया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला और ना ही एफआईआर की गई। आरोप है कि इससे पति अशफाक का मनोबल बढ़ गया और वह अपने दोस्त अली अहमद के साथ मिलकर अगस्त 2023 को तीन तलाक दे दिया। ये तलाक नामा चिट्ठी को डाक रजिस्ट्री के माध्यम से मिला।
