प्रयागराज (राजेश सिंह)। करेली के भावापुर में पांच महीने के डॉगी को स्टील के रॉड से पीटकर जान से मारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि राजा पाल नाम के युवक ने घटना को अंजाम देकर डॉगी को सड़क पर छोड़ दिया। करेली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
रक्षा मैड ट्रस्ट की संचालिका वंशिका गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 17 जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे करेली के भावापुर में सुहागन पैलेस के पास राजा पाल नाम का युवक पांच माह के डॉगी के स्टील के रॉड से बेरहमी से पीटा। घटना के बाद वह डॉगी को मरा समझकर छोड़कर चला गया। मौके पर मौजूद जीतू तिवारी और सरिता पांडेय ने उसे बचाने का प्रयास कर पशु चिकित्सालय में उपचार कराया। अगले दिन डॉगी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ लेकिन सोमवार को डॉगी की मौत हो गई।
आरोप है कि राजा पाल एक पशुपालक है, जो बिना लाइसेंस के गैर कानूनी रूप से गायों को सड़क पर बांधता है। पशुओं के बीमार या फिर बूढ़े होने पर उसे मारने पर सड़क पर फेंक देता है। वहीं, करेली थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व 30 सितंबर 2025 को शिवकुटी थाना क्षेत्र के भुलई का पूरा में एक युवक ने डॉगी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।
