प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर स्थित लालापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्ला गौहानी गांव में बृहस्पतिवार दोपहर सड़क किनारे खेल रहे एक सात साल के मासूम को एक तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। मासूम को चपेट में लेने के बाद पिकअप सड़क किनाने पलट गई। दुर्घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
लालापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्ला गौहानी गांव में बृहस्पतिवार दोपहर सड़क किनारे खेल रहे एक सात साल के मासूम को एक तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। मासूम को चपेट में लेने के बाद पिकअप सड़क किनाने पलट गई। दुर्घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठटा हो गए, वहीं परिवार वाले भी रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना पर थाना प्रभारी लालापुर व एसीपी बारा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मासूम के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
नत्थे रजक का बेटा डिंपल रजक (7) बृहस्पतिवार दोपहर को घूरपुर-प्रतापपुर मार्ग पर चिल्ला गांव के पास सड़क किनारे बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच घूरपुर की ओर से लालापुर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंदते हुए सड़क किनारे पलट गई। मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। इसकी जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वहीं परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर थानाध्यक्ष लालापुर अनुभव सिंह एवं एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। एसीपी बारा ने परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक डिंपल रजक पांच भाई बहन में सबसे छोटा था। पिता नत्थेलाल बाहर रहकर नौकरी करते है। मां गुड़िया देवी व परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। मृतक के दादा जंगी लाल की तरफ़ से देर रात तक थाने पर तहरीर दी गई।थानाध्यक्ष लालापुर अनुभव सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी।