प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़ प्रबंधन के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मेला सेवा ऐप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और उनका त्वरित समाधान किया जाए।
मेले की तैयारी की समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पवित्रता, संवाद और बेहतर समन्वय के साथ सभी प्रमुख स्नान पर्व सकुशल कराए जाएं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मेले में संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य करे।
बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर 15 जनवरी (बृहस्पतिवार) को स्नान का शुभ मुहूर्त भोर चार बजे से दोपहर 1रू39 बजे तक रहेगा। इस दिन करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है।
इसके अलावा मौनी अमावस्या पर्व रविवार को होने से स्थानीय श्रद्धालुओं की संख्या भी अधिक रहने की संभावना है। इस दिन स्नान का शुभ मुहूर्त भोर चार बजे से शाम 5.20 बजे तक रहेगा। 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर रहा है।
मंडलायुक्त ने यह भी बताया कि वसंत पंचमी पर्व शुक्रवार को पड़ेगा। इस अवसर पर स्नान का शुभ मुहूर्त भोर चार बजे से शाम 5.21 बजे तक रहेगा। इस दिन भी दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रतिदिन लगभग 10 लाख कल्पवासी भोर में ही स्नान करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए घाटों और मार्गों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
मेला सेवा एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान हो
सीएम योगी ने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। साथ ही मेला सेवा एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उनका त्वरित समाधान किया जाए। बैठक में शासन से आए अधिकारियों, पुलिस कमिश्नर, डीएम, मेलाधिकारी, नगर आयुक्त और एसपी मेला सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर आदि मौजूद रहे।