मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। रामनगर स्थित ज्ञान दीप इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को एक विशेष समाज सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के संस्थापक श्री अशोक कुमार एवं श्रीमती दुर्गावती देवी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 101 ज़रूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को गरम कंबल वितरित किए गए तथा उनके लिए भोजन का प्रबंध किया गया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष से यह परंपरा चली आ रही है कि संस्थापक दंपति के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि उत्सव का वास्तविक सार समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा में ही निहित है।
डॉ. कुमार ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि विद्यालय में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के मेधावी छात्रों के लिए एक विशेष छात्रवृत्ति योजना संचालित है, ताकि आर्थिक अभाव किसी भी प्रतिभा के विकास में बाधक न बन सके। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के निजी विद्यालयों में यह एकमात्र ऐसी व्यवस्थित छात्रवृत्ति योजना है।
कार्यक्रम का संचालन अमितेश कुमार एवं एस.एन. तिवारी ने किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं क्षेत्र के पत्रकार उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे समाज कल्याणकारी कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
