सटीक निदान और उपचार पर 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज और टाटा कैंसर संस्थान मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में पैथोलॉजी विभाग द्वारा 22 से 24 जनवरी तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, फिजीशियन, सर्जन और प्रयोगशालाओं के तकनीकी विशेषज्ञ भाग लेंगे।
कार्यक्रम का पहला दिन श्क्लिनिकलदृपैथोलॉजी मीटिंग व ट्यूमर बोर्डश् को समर्पित है। इसमें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, एम्स दिल्ली व पटना सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। दूसरे दिन लाइव माइक्रोस्कोपी कार्यशाला आयोजित होगी, जहाँ टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, एम्स, बीएचयू और पीजीआई के विशेषज्ञ जटिल कैंसर मामलों से जुड़ी स्लाइड्स पर चर्चा करेंगे।
तीसरे दिन सीएमई (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) के अंतर्गत कैंसर से जुड़े नवीनतम अपडेट्स, व्यावहारिक दृष्टिकोण और पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, दूसरे और तीसरे दिन आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की प्रयोगशालाओं से आए तकनीकी कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें स्लाइड निर्माण, स्टेनिंग और तकनीकी समस्याओं के समाधान की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी।
आयोजकों के अनुसार, प्रदेश में कैंसर निदान और उपचार की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में यह अपनी तरह की पहली संयुक्त संगोष्ठी है। इसमें विभिन्न चिकित्सा विधाओं के विशेषज्ञ एक मंच पर एक ही उद्देश्य के साथ कार्य करेंगे। पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कचनार वर्मा, प्रोफेसर डॉ. अंशुल सिंह और प्रोफेसर डॉ. वर्षा गुप्ता ने बताया कि सटीक उपचार से पहले सटीक निदान अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल चिकित्सकों और तकनीकी कर्मियों के ज्ञान एवं कौशल को मजबूत करते हैं, बल्कि कैंसर जैसे गंभीर रोग से प्रभावी ढंग से निपटने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आयोजकों का मानना है कि इस पहल से रोगी केंद्रित उपचार को बढ़ावा मिलेगा और अनावश्यक विलंब को कम करने में मदद मिलेगी।
