घूरपुर में सामान खरीदकर घर लौटते समय हुआ हादसा, परिजनों में शोक का माहौल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के घूरपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। शनिवार 5 बजे शाम सारंगापुर बाजार में एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान इरादतगंज गांव निवासी 58 वर्षीय सफीक खान के रूप में हुई है। सफीक अपने घर पर परचून की दुकान चलाते थे।
हादसा उस वक्त हुआ जब सफीक खान सारंगापुर बाजार से दुकान का सामान खरीदकर साइकिल से घर लौट रहे थे। बाजार से थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सफीक साइकिल समेत डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर घूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सफीक को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले गई।
अस्पताल में चिकित्सकों ने सफीक खान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सफीक की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में शोक छा गया। उनके चार बेटों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
