Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मण्डलायुक्त ने मतदात केन्द्र ममफोर्डगंज का किया निरीक्षण

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मण्डलायुक्त/रोल आर्ब्जवर सौम्या अग्रवाल रविवार को निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-262, इलाहाबाद उत्तर के मतदान केन्द्र सेंट जोसेफ गर्ल्स इण्टर कॉलेज, ममफोर्डगंज का निरीक्षण किया। वहां पर पहुंचकर उन्होंने मतदाता सूची का निरीक्षण किया तथा मतदाता सूची में जिन मतदाताओं की फोटों स्पष्ट नहीं थी, उनको बदलने हेतु सम्बन्धित बी0एल0ओं0 को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन परिवारों के मतदाताओं के नाम अलग-अलग बूथों में अंकित हैं उन परिवारों के सभी मतदाताओं के नाम एक ही मतदान केन्द्र पर शामिल किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि यदि किसी अर्ह मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया है या नया मतदाता है, तो उसका फार्म-6 घोषणा-पत्र सहित भरवाकर मतदाता सूची में शामिल किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मतदाता सूची में किसी का नाम, उम्र, लिंग आदि से सम्बन्धित कोई त्रुटि है, तो उसके संशोधन हेतु फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवायें। यदि किसी मतदाता का फोटो, सूची में धुंधली, काली, साइज में छोटी या ज्यादा पुरानी है, तो सम्बन्धित मतदाता की नवीनतम फोटो अपडेट करायें। यदि प्रविष्टियों में कोई विषंगति है, तो फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवाकर सही कराने हेतु निर्देशित किया गया। 

मण्डलायुक्त ने मतदान केन्द्र पर उपस्थित मतदाताओं से वार्ता भी की। इस दौरान मतदाताओं द्वारा बताया गया कि फार्म-6 को भरने एवं किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु फार्म-8 को भरने में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। बी0एल0ओ0 के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने मतदान केन्द्र पर उपस्थित बी0एल0ओ0, गीता कुमारी,दानपत्ती वर्मा, कलावती एवं प्रदीप कुमार मिश्रा से मतदाता सूची के पढ़ने के बारे में जानकारी ली, जिस पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची को मतदाताओं की उपस्थिति में पढ़ा गया। 

निरीक्षण के दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गणेश कनौजिया, सुपरवाईजर एवं बी0एल0ओ0 उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad