प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने अरैल घाट संगम क्षेत्र में उपस्थित होकर हाथों में प्ले कार्ड बैनर लेकर स्नान को आए हुए युवा युवतियों व आम श्रद्धालुओं से अपील करते रहे कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी बूथों पर विशेष महाभियान चलाया जा रहा है। सभी पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ.ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 2026 (मतदाता सूची) लेकर उपस्थित रहेंगे। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि आप सभी युवा-युवतियों व आम श्रद्धालुओं से अनुरोध है स्नान ध्यान पूजा उपरांत अपना अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार का एवं अपने परिचितों का नाम अवश्य चेक करें। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि जिन युवाओं-युवतियों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या जिनका नाम अब तक सूची में नहीं है, वो सभी फॉर्म 6 भरकर अपना एवं अपने परिचितों का नाम अवश्य जुड़वाए।अगर किसी का मृतक या स्थानांतरित का नाम मतदाता सूची में है तो उसपे आपत्ति दर्ज कराएं मतदाता सूची में किसी के नाम, संबंधी न नाम या किसी प्रकार की त्रुटि हो या मोबाइल नंबर ना जुड़ा हो मतदाता पहचान पत्र में तो फॉर्म 8 भरकर उसका सुधार करवाएं।
