Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

एक लाख गांवो में हनुमान चालीसा दो करोड़ हिन्दू परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य: प्रवीण भाई

SV News

प्रेमशंकर सिंह के आवास पर हुआ भव्य स्वागत,जिस दौरान कही बात:-

करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। अंतर्राष्टीय विश्व हिंदू परिषद के राष्टीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया का मंगलवार को प्रयागराज आगमन के दौरान नैनी स्थित एचआईजी 28 एडीए कालोनी निवासी जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह के आवास पर फूलमाला पहनाकर जोरदार ढंग से मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ प्रेम शंकर सिंह समेत परिजनों ने स्वागत व अभिनन्दन किया।जिसके पश्चात जलपान कर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि अंतर्राष्टीय विश्व हिंदू परिषद एक हजार गांवो में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन शुरू हो गया है।जिसे हम एक लाख गांवो में लगभग दो करोड़ हिन्दू परिवार को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहे है।जो समूचे देश के पूरे जनसंख्या के हिन्दू परिवार का दस प्रतिशत हिन्दू परिवार को जोड़कर हमसे जुड़े हुए हिन्दू परिवार की सुरक्षा,समृद्धि,सम्मान गरीबो को मुफ्त में अनाज मुफ्त में प्राइवेट का डॉक्टर ऐसी बहुत बड़ी सेवा करके दस प्रतिशत हिन्दू परिवार को सीधा सीधा जोड़ने का नाम साप्ताहिक हनुमान चालीसा केंद्र है।जिन्होंने हिन्दूओ को संगठित होकर रहने की अपील की साथ ही राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले रानीतिक पार्टियों को हिंदुओ को जातियों में बांट कर कमजोर करने की बात कहा।जिस दौरान बंगाल की स्थिति पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कटु शब्दो मे निंदा करते हिंदुओ पर चिंता जायज है।साथ ही जनसंख्या पर बोलते हुए कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण लगाना अत्यंत जरूरी है नही तो भारत मुस्लिम राष्ट्र बन जायेगा।वही माघ मेले में मौनी अमावस्या के पर्व पर स्नान के लिए जाने के दौरान शंकराचार्य के अनशन पर बोलते हुए कहा कि गंगा, यमुना,त्रिवेणी में स्नान में करोङो हिन्दू आता है उनका सम्मान से स्नान कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।हमे विश्वास है प्रशासन ये जिम्मेदारी अदा करेगी।हमारे योगी जी यंहा के मुख्यमंत्री है उनसे ज्यादा त्रिवेणी स्नान का श्रद्धा व महत्व हम भी नही जानते।वो जरूर स्नान करने वालो की सम्मान की चिंता करेंगे और आने वाले तीर्थयात्री जरूर कानून व्यवस्था के काम मे पुलिस का सहयोग करेंगे।जिसके पश्चात जौनपुर के लिए निकल गये।जिस मौके पर डॉ आरपी पांडेय,कात्यायनी प्रसाद शुक्ला, ओम केशरी चेयरमैन कोरांव,गंगा प्रसाद प्रमुख प्रतिनिधि मेजा, अरुण कुमार सिंह,धनुष सिंह जिला मंत्री,संजय मंडल प्रभारी,बीपी सिंह नेता शिक्षक संघ,एसबी सिंह,सविता सिंह,विभा सिंह,तृषा सिंह,शर्मिला सिंह,राखी सिंह,संदीप पांडेय,राजा पांडेय आदि बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad