Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

राशिफल 24 जनवरी 2026ः जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

sv news


ज्योतिषाचार्य पंडित कमला शंकर उपाध्याय मेजा-प्रयागराज के अनुसार 24 जनवरी 2025, शनिवार का दिन कुछ राशियों के लिए प्रगति और अवसर लेकर आएगा, तो कुछ को सतर्क रहकर फैसले लेने की जरूरत होगी. करियर, व्यापार, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में किन राशियों को लाभ मिलेगा और किन्हें सावधानी रखनी होगी, आइए जानते हैं आज का राशिफल...

sv news


मेष राशि- समय विफल हो, कार्यगति में बाधा, चिन्ता व्यर्थ भ्रमण कार्य अवरोध होगा। 

वृष राशि- इष्ट मित्रों से सुख, अधिकारियों से मेल मिलाप होगा, कार्य अवश्य बनेंगे। 

मिथुन राशि- भाग्य का सितारा प्रबल हो, अधिकारियों के सर्मथन से सफलता अवश्य मिलें। 

कर्क राशि- भाग्य का सितारा प्रबल हो, बिगड़े कार्य अवश्य ही बनेंगे, ध्यान अवश्य ही दें। 

सिंह राशि- इष्ट मित्र सुखवर्धक हो, कुटुम्ब की समस्याएं सुलझे, स्त्री वर्ग से हर्ष होगा। 

कन्या राशि- भावनाएं संवेदन शील रहे, कुटुम्ब में सुख व शान्ति के साधन बनेंगे। 

तुला राशि- समय अनुकूल नहीं, स्वास्थ्य नरम रहे, किसी धारणा का अंदेशा अवश्य होगा। 

वृश्चिक राशि- शरीर, स्त्रीकष्ट, मानसिक उद्विघ्नता, स्वभाव में असमर्थता अवश्य होगी। 

धनु राशि- आशानुकूल सफलता स्थिति में सुधार, व्यवसाय गति उत्तम बनेगी। 

मकर राशि- व्यर्थ धन का व्यय, मानसिक उद्विघ्नता हानि प्रद होगी, ध्यान अवश्य दें। 

कुंभ राशि-  इष्ट मित्रों से सहयोग कार्य बनेंगे तथा कार्यगति अनुकूल। 

मीन राशि- भाग्य का सितारा प्रबल हो, बिगड़े कार्य अवश्य ही बनेंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad