प्रयागराज (राजेश सिंह)। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी प्रयागराज ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है।
यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में की गई। थाना जीआरपी प्रयागराज के प्रभारी अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भानू प्रताप और उनकी टीम ने आरोपी को दोपहर करीब 12.30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 6, डीएसए कॉलोनी जाने वाले रोड के सामने से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ब्) और 317(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष पाण्डेय (उम्र लगभग 29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम चंदापुर भमौरा, थाना मेजा, जनपद प्रयागराज का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक रियलमी कंपनी का काले रंग का टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद किया है। यह मोबाइल चालू हालत में था, लेकिन इसमें सिम नहीं लगी थी।
जांच में इसका नंबर 863541057301045 पाया गया। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 12 हजार रुपये है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल तथा अन्य सामान की चोरी करता था। चोरी किए गए सामान को बेचकर वह अपनी जरूरतें पूरी करता था। आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी प्रयागराज में पहले से भी एक मामला दर्ज है। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
