प्रयागराज (राजेश सिंह)। शराब तस्करी में वांछित एक लाख के इनामी नवदीप सिंह उर्फ नेवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह को पुलिस ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। वह 2022 से फरार चल रहा था। पुलिस और एसटीएफ उसकी खोजबीन में जुटी थी। नवदीप सिंह पर प्रयागराज के अलावा रायबरेली, कानपुर, अयोध्या, सुल्ताननपुर, भदोही, बाराबंकी समेत कई जिलों में 11 एफआईआर दर्ज है। प्रयागराज में नवाबगंज थाने में 2022 में ट्रक से शराब की तस्करी के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद से यह फरार हो गया था। पुलिस एक लाख का इनाम घोषित कर इसकी तलाश में जुटी थी।
