प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने मंगलवार को 14 न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कुछ का वर्तमान पदस्थापना वाले जिले में ही दायित्व बदला गया है, जबकि कुछ स्थानांतरित किए गए हैं। इस आशय की अधिसूचना महानिबंधक मनजीत सिंह श्योराण की ओर से जारी की गई है। इसके तहत कन्नौज में तैनात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) हरेंद्र नाथ को पॉक्सो अधिनियम के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कन्नौज बनाया गया है। वहीं कन्नौज की विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका यादव को स्थानांतरित कर गोंडा में विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। गोंडा में तैनात विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास को जिले में ही महिला अपराधों की सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) का दायित्व सौंपा गया है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 14 न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल
बुधवार, जनवरी 21, 2026
0
Tags
