प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को रिज़र्व पुलिस लाइन्स, माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में आगामी प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या के दृष्टिगत माघ मेला क्षेत्र के चारों जोन - उत्तरी झूंसी, दक्षिणी झूंसी, परेड एवं संगम के अंतर्गत तैनात अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी तथा प्रमुख ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात दोनों शिफ्टों के पुलिस कार्मिकों का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ब्रीफिंग का शुभारंभ नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा किया गया, जिनके द्वारा मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात संचालन, आपातकालीन योजनाओं तथा ड्यूटी प्वाइंट्स की संवेदनशीलता के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
डॉ. अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) द्वारा घाटों एवं प्रमुख मार्गों पर भीड़ के सुचारु प्रवाह, निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने, अतिक्रमण पर सतर्क निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी दृष्टि रखने तथा किसी भी असुविधा या जोखिम की स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियों एवं कंट्रोल रूम को सूचित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओं के साथ विनम्र, सहयोगात्मक एवं सेवा-भावपूर्ण व्यवहार करने पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर नवागत अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय विजय ढुल द्वारा अपने कुम्भ मेला के अनुभव साझा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं द्वारा पूछे जाने पर उन्हें सही, स्पष्ट एवं व्यवहारिक जानकारी दें तथा इसके लिए मेला क्षेत्र के साथ-साथ प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्डों, मार्गों एवं चौराहों की पूर्व जानकारी अवश्य रखें।
जोगेन्द्र कुमार, पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी, ड्यूटी प्वाइंट, आसपास के क्षेत्रों तथा प्रवेश-निकास मार्गों की पूर्ण जानकारी रखे, अपनी ड्यूटी को हस्तलिखित रूप में अपने पास सुरक्षित रखे तथा आपातकालीन योजनाओं के अंतर्गत अपनी भूमिका से पूर्णतः अवगत रहे। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि सभी ड्यूटी प्वाइंट्स पर वायरलेस संचार अनिवार्य रूप से सक्रिय रखा जाए तथा मोबाइल फोन के स्थान पर हैंडसेट के माध्यम से ही संपर्क स्थापित किया जाए। सभी अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ बैठक कर, प्रत्येक कर्मी से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उनके ड्यूटी प्वाइंट्स के संबंध में ब्रीफ करने के निर्देश भी दिए गए।

