Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ भारत सरकार की अविद्युतीकृत घरों को विद्युत तंत्र का निर्माण कर संयोजन देने की योजना त्क्ैै -न्म्भ्भ्    की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के 929 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है और 19461 आवासों में विद्युत कनेक्शन निर्गत किये जाने का लक्ष्य है। अब तक 316 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। 186 मजरों का कार्य प्रगति पर है। इन मजरों में 10754 संयोजन निर्गत किये जाने थे परन्तु अभी तक मात्र संयोजन हेतु 5902 आवेदन ही प्राप्त हुये है। 424 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य अभी आरम्भ नही हुआ है। इन मजरों में कनेक्शन के आवेदन प्राप्त होने पर ही विद्युतीकरण का कार्य आरम्भ किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त मजरों में सभी शेष आवासों में संयोजन लेने हेतु ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिये प्रधानों व जनप्रतिनिधियों की मद्द लेने हेतु निर्देशित किया गया है तथा इस सम्बन्ध में जिला पंचायतीराज अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधानों/सचिवों को पत्र लिखकर उनसे संवाद करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके साथ ही वर्तमान में घरेलू 2 कि0वा0 तक तथा वाणिज्यिक 1 कि0वा0 तक के विद्युत उपभोक्ताओं हेतु  01.12.2025 से चल रही विद्युत बिल राहत योजना-2025 की भी समीक्षा की गयी। यह योजना तीन चरणों में लागू की गयी है, जिसका पहला चरण 31.12.2025 को समाप्त हो गया है, दूसरा चरण 31.01.2026 तथा तीसरा चरण 28.02.2026 तक है। तीनो चरणों में विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल नवम्बर 2025 तक लगे ब्याज में 100 प्रतिशत छूट व प्रथम चरण में मूल में 25 प्रतिशत, द्वितीय चरण में मूल में 20 प्रतिशत तथा तृतीय चरण में मूल में 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

समीक्षा में पाया गया की जनपद प्रयागराज के यमुनापार तथा गंगापार क्षेत्र में इस योजना के अन्तर्गत 374927 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया जाना है परन्तु दिनांक 28.01.2026 तक मात्र मात्र 90850 उपभोक्ताओं के द्वारा पंजीकरण कर लाभ प्राप्त किया गया है। शेष उपभोक्ताओं को योजना में पंजीकरण कराने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, मुख्य अभियन्ता(वितरण), प्रयागराज क्षेत्र-द्वितीय, प्रयागराज इं0 अशोक कुमार, तथा अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, प्रयागराज इं0 लोकेश चन्द्र उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad