Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

अंतरराज्यीय मेव गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)।  पिछले पांच साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा फरार चल रहे अंतरराज्यीय मेव गिरोह के सरगना अनवर उर्फ इमरान उर्फ इबरान उर्फ मेव को दबोच लिया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने रविवार को घूरपुर क्षेत्र से इमरान की गिरफ्तारी की। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इमरान मूलरूप से बुलंदशहर के चिरचिटा सलेमपुर का निवासी है। मौजूदा समय में वह चित्रकूट के बरगढ़ गल्ला मंडी में रह रहा था।

बताया गया है कि एसटीएफ आगरा यूनिट के एएसपी राकेश की अगुवाई में टीम वांछित और इनामिया अपराधियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि प्रयागराज के घूरपुर थाने से वांछित 50 हजार का इनामी अनवर उर्फ इमरान किसी घटना को अंजाम देने के लिए फिर से इलाके में पहुंचा है।इस पर एसटीफ दारोगा योगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रवेंद्र, दिनेश समेत अन्य की टीम ने घेराबंदी करके फरार अनवर को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे घूरपुर थाने में दाखिल किया गया। 

एसटीएफ का कहना है कि अनवर ने पांच साल पहले अपने साथी सिराजु, आमिर, फखरुद्दीन उर्फ नेता, जाविर, भीम सिंह और राम आसरे उर्फ इलाहाबादी के साथ मिलकर घूरपुर कस्बा में डकैती की थी। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड में भी अपराध करता था। गिरफ्तार नहीं होने पर उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। फरारी के दौरान वह अपनी ससुराल बरगढ़ चित्रकूट में भी छिपा था। अनवर के खिलाफ चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad