Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कांग्रेसमुक्त भारत हो चुका है, अब सपा, बसपामुक्त होगा प्रदेश- केशव

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बिना भेदभाव सबका विकास भाजपा में ही संभव है । भाजपा मतलब गुंडागर्दी खत्म, सपा मतलब गुंडागर्दी शुरू होना । कांग्रेस मुक्त भारत हो चुका है, इस चुनाव में सपा, बसपा मुक्त उत्तरप्रदेश होगा ।
उक्त विचार मंगलवार दोपहर बाद मांडा के भरारी गाँव में भाजपा मेजा प्रत्याशी नीलम करवरिया के समर्थन में लालता प्रसाद दुबे के खेत में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि दस मार्च को दस बजे ही सपा, बसपा का बारह बज जाएगा और भाजपा तीन सौ से अधिक सीटें पायेगी, जिसमें एक सीट मेजा की भी होगी । भाजपा ने अपने कार्यकाल में बिना भेदभाव सबका विकास किया है, कोरोना काल से ही हर वर्ग के भूख का भाजपा ने खयाल रखते हुए अपना खजाना खोल दिया है । पांच लाख योग्य लोगों को बिना रिश्वत नौकरी मिली । भाजपा हर मोर्चे पर सफल रही है । जनसभा को नीलम करवरिया, यज्ञ दत्त शर्मा, राम सेवक पटेल, अशोक सिंह, अरुण कुमार सिंह, जय शंकर पांडेय, चांद मोहम्मद चंदू, आनंद चौबे, श्यामराज यादव, बीना मिश्रा, लीलावती गुप्ता, अखिलेश सिंह, राजेश द्विवेदी, विपिन पांडेय, अखिलेश शुक्ला, जीत नारायण श्रीवास्तव, अजितेश जायसवाल, रवि भूषण द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, कन्हैयालाल प्रजापति, राम सुख कुशवाहा आदि तमाम पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad