मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। जहाँ विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी हैं, वहाँ उनको वोट दें, लेकिन जहाँ विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार नहीं हैं, वहाँ जो दल भाजपा को हरा रहा हो, उसी का निषाद, बिंद समाज के लोग सहयोग करें। उक्त विचार बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन कैबिनेट मंत्री मुकेश साहनी ने मांडा के राजापुर गाँव में विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी दया शंकर बिंद के समर्थन में रविवार दोपहर बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त की किया। उनका हेलीकॉप्टर दोपहर दो बजे राजापुर पहुंचना था, लेकिन पौने चार बजे पहुंचा और प्रशासन ने चार बजे तक का ही समय दिया था, इसलिए मंच पर पहुंचते ही बिना माल्यार्पण या किसी औपचारिकता उन्होंने अपना उद्बोधन शुरू कर दिया। प्रदेश के 53 सीटों पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दस सीटों पर वे चुनाव जीत रहे हैं और शेष 43 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को हरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी अपना अच्छा प्रदर्शन करेगा, तभी आगामी लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा की केंद्र सरकार हमें अच्छा प्रतिनिधित्व देगी । आरक्षण नहीं, तो गठबंधन नहीं और गठबंधन नहीं, तो वोट नहीं के सिद्धांत पर विकासशील इंसान पार्टी मैदान में है । प्रशासन द्वारा चार बजे तक का समय दिये जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की । इस जनसभा में विकासशील इंसान पार्टी के मेजा प्रत्याशी दया शंकर बिंद, कोरांव प्रत्याशी धर्मदास त्यागी, प्रतापपुर प्रत्याशी कमल बिंद, मझवां प्रत्याशी देवेंद्र मिश्रा, उमेश साहनी राजीव मिश्रा, बबिता बेलदार आदि तमाम लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये । हेलीपैड पर सीओ मेजा अमिता सिंह मांडा, कोरांव, मेजा इंस्पेक्टर सहित भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ तैनात रहे । जनसभा में हजारों लोग मौजूद रहे, जिनमें महिलाएं अधिक थीं।