Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘12 बजे सोकर उठेंगे, 2 बजे तैयार होंगे फिर शिवपाल जैसा आदमी समझाएगा... : सीएम योगी

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांचवें चरण के चुनाव के लिए आज सुल्तानपुर में एक रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला करते हुए कहा कि 'तुम 12 बजे सोकर उठोगे... 2 बजे तक तैयार होगे.. फिर शिवपाल जैसा आदमी समझाएगा. रटी रटाई बाते बोलोगे... कुछ समझ में आएगा क्या?' 
सुल्तानपुर में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सैफई खानदान जो हर बात पर लगातार अपना अधिकार जमाकर जबरदस्ती हड़पने की आदत डालता था, इस बार करहल के लोगों ने तय कर लिया है कि सपा मुखिया की जमानत ज़ब्त करेंगे. रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है. बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे. एक मजबूत सरकार दमदार होती है.'
अपने वादे दोहराते हुए योगी ने कहा, 'कॉलेज जाने वाली मेधावी बेटी को स्कूटी फ्री में देंगे. होली-दिवाली में सिलेंडर फ्री में देंगे. 60+ महिला यूपी नगर निगम की बस में टिकट लेने के जरूरत नहीं पड़ेगी. यूपी के नौजवान के लिए वर्तमान में 1 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट दे रही है. एक दमदार सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं. गरीब कल्याण योजनाओं को भी लागू करती हैं और अपराधियों और माफियाओं को भी सबक सिखाने का काम करती है.'
इससे पहले अमेठी की तिलोई विधानसभा सीट पर एक रैली में सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा, कांग्रेस और बसपा ने जाति, मत और धर्म की राजनीति की है. सीएम ने पूछा कि आखिर आतंक से जुड़े इस मामले में साइकिल का हाथ क्यों है. आखिर क्यों आतंकी साइकिल से बम लेकर गए थे. क्या अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों में साइकिल का इस्तेमाल नहीं हुआ था? 2017 के पहले बिजली का भी जाति और मजहब हुआ करता था. सिर्फ ईद-मोर्हरम पर बिजली आती थी लेकिन दिवाली-होली पर ऐसा नहीं होता था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad