Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लैला-मजनूं का प्यार और यूपी चुनाव, अखिलेश यादव ने भाजपा पर ऐसे कसा तंज

SV news


लखनऊ (राजेश शुक्ला)।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जारी है. कुल सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. तीसरे चरण से पहले सूबे का राजनीतिक पारा काफी गर्माया हुआ है. राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, "छोटे सरकार… कह गये बड़ी बात.” दरअसल वीडियो में बच्चे ने तंज कसते हुए कहा, इतना तो मजनूं भी नहीं पिटा लैला के प्‍यार में जितना बेरोजगार छात्र पिटे भाजपा की सरकार में”. वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस चरण पर प्रदेश ही नहीं देशभर की नजर लगी हुई हैं. इसकी मुख्य वजह करहल विधानसभा सीट है.

बता दें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस बार करहल से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 1993 के बाद से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ही यहां से चुनाव जीतते आए हैं. बीजेपी ने 2002 में इस सीट पर फतह हासिल की थी. करहल विधानसभा से अखिलेश यादव को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने कुलदीप नारायण को टिकट दिया है. इस बार सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad