समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, "छोटे सरकार… कह गये बड़ी बात.” दरअसल वीडियो में बच्चे ने तंज कसते हुए कहा, इतना तो मजनूं भी नहीं पिटा लैला के प्यार में जितना बेरोजगार छात्र पिटे भाजपा की सरकार में”. वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस चरण पर प्रदेश ही नहीं देशभर की नजर लगी हुई हैं. इसकी मुख्य वजह करहल विधानसभा सीट है.
बता दें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस बार करहल से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 1993 के बाद से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ही यहां से चुनाव जीतते आए हैं. बीजेपी ने 2002 में इस सीट पर फतह हासिल की थी. करहल विधानसभा से अखिलेश यादव को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने कुलदीप नारायण को टिकट दिया है. इस बार सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है.