बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। शंकरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का बड़ा बुरा हश्र है यहां पदस्थ सरकारी डॉक्टर जो काफी दिनों से जमें हुए हैं डॉक्टर अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, संजय सिंह बड़े डाक्टर हैं जिनकी वजह से क्षेत्र के पचासों गांव के लोग अपना सही उपचार कराने के लिए जाते हैं पर इन साहबों के चेम्बर्स में ताले लटकते हुए ही दिखाई देंगे शंकरगढ़ में ही प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं जिनको किसी का कोई भय नहीं है केवल एक डॉक्टर हैं अभिषेक सिंह जिनके भरोसे लोगों के उपचार हेतु सही समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं पैथालॉजी जांच तो और ही बदतर है वायरल फीवर मलेरिया की भी जांच सही ढंग से नहीं हो पाती प्राईवेट पैथालॉजी में जाना पड़ता है लोग गांव से टाउन एरिया शंकरगढ़ जातें हैं कि झोलाछाप डॉक्टरों से निजात पाने के लिए तो यहां तो बहुत बड़ी समस्या उपचार कराने की है पैसा नहीं तो दौड़ते रहो इस तरह भ्रष्टाचार ने खुलेआम पांव पसार लिया है कि सरकार द्वारा उपचार हेतु सभी व्यवस्थाएं केवल सुनने के लिए है बाकी सब सच्चाई कुछ भी नहीं है।