मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार मे जुटी हुई हैं। प्रत्याशी जनसभा, जन चौपाल, जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट मांग कर जिताने की अपील कर रहे हैं। कोरांव विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना पार्टी की प्रत्याशी आरती कोल को जिताने के लिए 19 फरवरी शनिवार को कोरांव मे जनसभा का कार्यक्रम तय किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि विक्रम प्रताप सिंह प्रदेश समन्वयक उत्तर प्रदेश होंगे। जनसभा कार्यक्रम दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के पास कोरांव मे होगा। उक्त आशय की जानकारी शिवसेना पार्टी के नेता व मजदूर संघ के अध्यक्ष विमलेश कुमार मिश्रा ने दी है।