Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गूंजा भारत माता की जय का नारा, 219 भारतीय स्वदेश लौटे, 250 नागरिक दिल्ली पहुंचे

 

sv news

नई दिल्ली। यूक्रेन संकट के बीच आज आज 219 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान रोामानिया के बुखारेस्ट से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा. पीटीआई न्यूज के अनुसार एयर इंडिया का विमान बोइंग 787 शाम सात बजकर 50 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. इसके साथ ही 250 अन्य यात्रियों का जत्था भी रोमानिया के बुखारेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है.
*स्वदेश पहुंचे भारतीयों का पीयूष गोयल ने किया स्वागत*
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इन 219 यात्रियों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी सुरक्षा के लिए शुरू से ही प्रयास कर रही थी. मीडिया से बात करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि अभी 219 नागरिक आये अन्य को निकालने का प्रयास हो रहा है और जल्दी सी युद्ध प्रभावित यूक्रेन से सभी भारतीयों को निकाल लिया जायेगा.
यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद
219 भारतीयों को यह उड़ान दोपहर 1.55 बजे (भारतीय मानक समय) रवाना हुई थी. यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को 24 फरवरी की सुबह से नागरिक विमानों के संचालन के लिए बंद कर दिया गया है. इसलिए, बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से निकासी उड़ानें संचालित हो रही हैं. सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंचे भारतीय नागरिकों को भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले गए ताकि उन्हें एअर इंडिया की उड़ानों में निकाला जा सके.
*लगभग 16 हजार लोग फंसे हैं*
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को बताया था कि यूक्रेन में लगभग 16,000 भारतीयों के फंसे होने का अनुमान है, जिनमें अधिकतर छात्र शामिल हैं. कीव और रोमानिया सीमा चौकी के बीच की दूरी लगभग 600 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से इस दूरी को करने में आठ घंटे से 11 घंटे का समय लगता है.

रोमानिया और हंगरी के रास्ते लौट रहे हैं भारतीय
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि वह रोमानिया और हंगरी से निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रहा है. इससे पहले दिन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया था कि एआई-1944 ने 219 भारतीय नागरिकों के साथ रोमानिया से उड़ान भर दी है. उन्होंने कहा, हम यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी के मामले में प्रगति कर रहे हैं. हमारी टीम 24 घंटे काम कर रही है. मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया शनिवार को बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए और उड़ानें संचालित करेगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad