शंकरगढ़, प्रयागराज (मुकेश पाठक)। विकासखंड के ग्राम फरिहा ओझा में महुआ नाले पर बन रही पुलिया का ग्रामीणों ने घटिया निर्माण को लेकर विरोध किया है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से शिकायत की है।
ग्राम फरिहा ओझा के ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि हमारे ग्राम में महुआ नाले पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बन रही पुलिया में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा है । ईंट की क्वालिटी इतनी घटिया है कि वह पानी में ही गल जाएगा। मिट्टी युक्त घटिया बालू लगाई जा रही है। इसके साथ ही लोगों ने बताया कि शिकायत के बावजूद भी जेई और ठेकेदार मनमानी पर उतारू हैं। लोगों ने घटिया निर्माण की शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से करते हुए इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने तथा घटिया निर्माण सामग्री को वहां से हटाने का अनुरोध किया है।