मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मेजा विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद समर्थकों द्वारा सोशलमीडिया पर हार जीत को लेकर अशोभनीय बयानबाजी से क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है ।
गुरुवार को मेजा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद फेसबुक व वाट्सएप ग्रूप सहित अन्य माध्यमों से समर्थकों द्वारा एक दूसरे पर तमाम अशोभनीय टिप्पणी का क्रम जारी है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है । साइबर सेल व क्राइम विभाग यदि ऐसे तत्वों के खिलाफ समय रहते कार्यवाही नहीं करती, तो क्षेत्र में बढ़ा तनाव होली, शबेबारात आदि निकटस्थ त्यौहारों की पवित्रता पर आघात कर सकता है । क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध नागरिकों ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से ऐसे तत्वों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की अपील की है ।