मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। आगामी निकटस्थ त्यौहारों और विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उपजे नये हालात में लोगों से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील करने के लिए मांडा पुलिस ने वाहन जुलूस व पैदल गश्त कर विभिन्न बाजारों में भ्रमण किया।
विधानसभा चुनाव मेजा का परिणाम आने के बाद उपजे नये हालात में निकटस्थ होली, शबे रात आदि त्यौहारों को सकुशल निबटाने के लिए शुक्रवार को थानाध्यक्ष मांडा महेश मिश्रा के नेतृत्व में मांडा थाना, भारतगंज व दिघिया चौकी के पुलिस कर्मियों ने वाहन जुलूस निकाला । आंधी, गरेथा,दिघिया, धरांवनारा, टिकरी, चिलबिला, नहवाई, चकडीहा, राजापुर, भारतगंज, महुआरीखुर्द, भरारी, मांडाखास, खवास का तारा, सिकरा, सुरवांदलापुर आदि बाजारों और गांवों में पुलिस ने वाहन जुलूस व बाइक जुलूस निकाल कर लोगों से आपसी प्रेम व पारंपरिक ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। होली के लिए मांडा क्षेत्र में कुल 224 होलिकादहन स्थल पुलिस अभिलेखों में दर्ज हैं । सभी होलिकादहन स्थल का भी पुलिस कर्मियों ने भौतिक सत्यापन किया । संवेदनशील भारतगंज कस्बा, मांडाखास, कूदर, दिघिया आदि गांवों के लिए पुलिस ने विशेष कार्य योजना बनाई है । जुलूस में थानाध्यक्ष मांडा के अलावा चौकी इंचार्ज भारतगंज आशीष कुमार राय, चौकी इंचार्ज दिघिया राम बहादुर सिंह, दरोगा प्रीत कुमार पांडेय, सुभाष चंद्र यादव, गुरु प्रसाद प्रजापति आदि मौजूद रहे ।