मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
चुनावी सीजन में क्षेत्र में कम से कम मतगणना तक तो उन्हें अच्छी बिजली आपूर्ति मिलती रही, लेकिन मतदान जिस दिन से हुआ है। उसी दिन से अघोषित रूप से आपूर्ति कट रही है। जिससे लोगों में आने वाले दिनों में बिजली आपूर्ति को लेकर चिंता व्याप्त है।इस समय प्रतिदिन दोपहर के समय और शाम को आपूर्ति बाधित रहती है।चुनाव के पूर्व जिस तरह से विद्युत आपूर्ति हो रही थी,उसको देखकर लोग आने वाले दिनों को लेकर चिंतित नहीं थे। चुनाव के समय को देखते हुए भी पिछले कई महीनों से शहर और देहात को अच्छी आपूर्ति मिल रही थी, लेकिन अब यह आपूर्ति एक बार फिर डगमगा गई है। जिससे लोगों में तो रोष व्याप्त है ही। ऊर्जा निगम के विरुद्ध उद्यमियों में भी रोष है। मतदान के दिन के बाद से ही हालत बिगड़ने शुरू हो गए है। दिन में तीन से चार घंटे आपूर्ति बाधित हो रही है। इसके अलावा अघोषित कटौती उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बन रहा है।अभी सर्दी के दिन चल रहे है। ऐसे में लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन आने वाली गर्मी को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि जब अभी से यहीं हाल है तो आने वाले दिनों को लेकर तो चिंता लाजमी है ही। लोग मानकर चल रहे है कि इस बार बिजली के कारण उन्हें बहुत अधिक परेशानी नहीं होनी चाहिए।फिलहाल लोग बिजली आपूर्ति में हो रही अघोषित कटौती को स्थानीय तौर पर संविदा कर्मियों द्वारा कटौती की जा रही है।