नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई मेजा का हुआ गठन अध्यक्ष बने
मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज के मेजारोड स्थित कार्यालय पर यमुनापार जिलाध्यक्ष प्रेमानंद मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मेजा तहसील इकाई का गठन किया गया। जिसमें संगठन सलाहकार सुशील पांडेय के प्रस्ताव पर सभी पदाधिकारियों की सहमति से श्रीकृष्ण राय उर्फ गज्जू को तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसी दौरान वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, श्यामकृष्ण राय उर्फ लल्ला सिंह व दुर्गा प्रसाद गुप्ता को संगठन की जिला इकाई में शामिल किये जाने का प्रस्ताव रखा गया,जिसके लिए सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की। इसी क्रम में मेजा तहसील इकाई में पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया गया। जिसमें संगठन सलाहकार सुशील पांडेय,अध्यक्ष गज्जू सिंह,महामंत्री राजेश गौड़,संगठन मंत्री उमेश सोनी,उपाध्यक्ष राम कैलाश विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता,सचिव के पद पर बुद्धसेन वर्मा का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद रहे।